पद धन बल और जवानी का अहंकार न करें
पद धन बल और जवानी का अहंकार न करें
क्या कहें कैसे कहें
हमनें क्या क्या बदलते नही देखा है
इंसानों की बस्ती में भी
हमनें इंसानियत बदलते देखा है
बाज़ कहां आते है अब भी
लोग अपनी कारस्तानी से
जैसी करनी वैसी भरनी
पद धन बल और जवानी का अहंकार न करें।
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है
रातें कटती नहीं और साल गुजरते जा रहे है
आज का दृश्य देख,मैं बहुत अचंभित हूं
क्योंकि लोगों के दिल में रहता है कुछ और
जुबां से कहते,कुछ और है
ईश्वर सत्य है और सत्य ही ईश्वर है
पद धन बल और जवानी का अहंकार न करें।
असंभव कुछ भी नहीं है जग में
जिसे हम पा नही सकते
इसके लिए ढ़ाई आखर का शब्द
प्रेम ही काफी है।
कुछ भी नहीं है पास मेरे
ऐसा शब्द मत कहो तुम अपने जीवन में
अगर दृढ़ संकल्प हो मन में तो
लक्ष्य अवश्य ही मिल जायेगा तुम्हें
अहंकार ही विनाश की जड़ है
पद धन बल और जवानी का अहंकार न करें।
नूतन लाल साहू
Mohammed urooj khan
11-Oct-2023 01:01 AM
👌👌👌👌
Reply
Punam verma
10-Oct-2023 08:08 AM
Nice
Reply